एसआईआर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में राजस्थान देश के बड़े राज्यों में अग्रणी

Share

उन्‍होंने बताया कि बाड़मेर जिला 85 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ राज्य में लगातार प्रथम स्थान पर है। बालोतरा एवं सलूंबर 80 प्रतिशत से अधिक अपलोडिंग के साथ शीर्ष जिलों में शामिल हैं। वर्तमान स्थिति में लगभग आधे विधानसभा क्षेत्रों में 75 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है।

महाजन ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए एवं आयोग की नई सुविधा ‘सर्च बाई नेम’ का उपयोग करने के लिए मीडिया एवं सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग किया जाए।