प्रयागराज, 25 नवंबर । उप्र के प्रयागराज जिले की पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में सोमवार को पच्चीस हजार का ईनाम बदमाश गिरफतार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश एक पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने घायल बदमाश फतेहपुर जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र के मोऊद्दीन का पूरा गांव निवासी मोनू पाल पुत्र देवमुनि पाल है। गिरफ्तार मोनू पाल के खिलाफ लूट, छिनैती समेत कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से चोरी के 24 मोबाइल फोन, स्कूटी एक तमंचा , एक कारतूस , 2 खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामदगी के मुताबिक थरवई में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। डीसीपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थरवई पुलिस टीम सोमवार रात सिंगरामऊ पुलिया स्थित अण्डरपास हॉइवे के पास रात्री चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट के एक स्कूटी से एक संदिग्ध व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह तेजी भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो वह गोली चला दी। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी गोली चलाया। इस दौरान बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।