सोनीपत: वाहन की टक्कर से एमसीडी के सफाई कर्मी की मौत

Share

तेज रफ्तार छोटे हाथी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह गांव टेहा निवासी 54 वर्षीय रमेश चंद पैदल सड़क पार कर

रहे थे। इस दौरान छोटा हाथी वाहन का चालक तेज गति से आया और रमेश चंद को पीछे से जोरदार

टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।

रमेश चंद दिल्ली एमसीडी में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत

थे। हादसे के तुरंत बाद उन्हें गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल सोनीपत ले जाया गया,

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे विनोद ने थाना बड़ी में

अज्ञात चालक के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी

कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस

ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।