मंडी में 44 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चयनित, तैयारियों की समीक्षा

Share

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी कार्यालयों और विश्राम गृहों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 44 स्थानों का चयन किया गया है, जिनमें 8 स्थानों पर डीसी और 36 स्थानों पर एसी चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने बताया कि मंडी जिला से गुजरने वाले दो कॉरिडोर मंडी-पठानकोट (नंबर 5) और किरतपुर-मनाली (नम्बर 6) में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशनों की साइट्स फाइनल कर दी गई हैं और आवश्यक एनओसी जारी हो चुकी है। कॉरिडोर नंबर 5 में पस्सल जोगिन्द्रनगर तथा कॉरिडोर नम्बर 6 में हराबाग और सयोग पंडोह में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इन तीनों साइट्स की ड्राइंग वेंडर द्वारा तैयार कर दी गई है और साइट सर्वे पूरा हो चुका है। इन स्टेशनों पर 90 किलोवाट क्षमता के दो तथा 240 किलोवाट क्षमता का एक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किया जाएगा और आवश्यक एमेनिटीज भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 10 पेट्रोल पंपों में स्थापित होने वाले चार्जिंग स्टेशनों में से नारला, जड़ोल, लोहारा (डडौर के निकट) और मंडी के पदम सिंह पेट्रोल पंप में ईवी स्टेशन सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं। झीड़ी स्थित हरबंश लाल पेट्रोल पंप में चार्जिंग स्टेशन 25 नवम्बर से कार्य प्रारंभ कर देगा। अन्य 4 स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शेष है। वहीं पधर के राणा फिलिंग स्टेशन में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन का काम प्रारंभ होना बाकी है।