एन.सी.सी. ऑफिसर डा. बलबीर सिंह ने बताया कि नारा लेखन प्रतियोगिता में 10 कैडेट्स तथा पोस्टर निर्माण में 13 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही लगभग 100 कैडेट्स ने नशा विरोधी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रैली में भाग लिया। रैली महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर मंडी शहर के गांधी चौक तक निकाली गई।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डा. संजीव कुमार, फ्लाइंग ऑफिसर चमन लाल, एन.सी.सी. अधिकारी डा. कविता तथा हवलदार राजेश का आभार प्रकट प्रकट किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की आशा व्यक्त की।