29 नवंबर को होनी है शादी
इधर परिजनों ने बताया कि लापता युवक दर्शील की इसी महीने 29 नवंबर को शादी होनी है। इसकी शादी कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार में तय हुआ है, पर उक्त युवक 19 नवंबर से लापता है। युवक के लापता होने के मामले में उसकी माता बिमला देवी (पति मनोहर बरनवाल) ने चंदवारा थाना में आवेदन दिया है। इसमें एक साल पूर्व हुए घटना का जिक्र करते हुए कुछ लोगों पर शंका भी जाहिर की गयी है।