नेपाल में प्रसाई समर्थकों ने आंदोलन वापस लिया

Share

दुर्गा प्रसाई फिलहाल काठमांडू जिला पुलिस की हिरासत में हैं। बालुवाटार में सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद अभियान के अन्य नेताओं ने आंदोलन वापस लेने पर सहमति जताई। वार्ता में सरकार की ओर से गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार अजयभद्र खनाल और सलाहकार गोविन्दनारायण तिमिल्सिना आदि उपस्थित रहे।

खनाल ने बताया कि वार्ता में अभियान की 27 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। वार्ता में अभियान की ओर से सचिव प्रेमदीप लिम्बु के नेतृत्व में एक टीम शामिल हुई। साथ में अधिवक्ता विनोदमणि भट्टराई, लवण न्यौपाने और डॉ. निरंजन प्रसाई भी उपस्थित रहे।