क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने रविवार को बताया कि क्राइम ब्रांच को 21 नवंबर को पता चला कि तुषार महावीर एन्क्लेव इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचा। जांच में पता चला है कि तुषार बाहरी राज्यों से हेरोइन मंगाकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। उसके गिरोह के कई अन्य सदस्य भी सक्रिय बताए जा रहे हैं।