मदन सहनी ने औपचारिक रूप से अपने विभाग का पदभार ग्रहण किया

Share

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन साहनी ने शुक्रवार शाम औपचारिक रूप से अपने विभाग का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान विभागीय सचिव बंदना प्रेयषी ने मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मंत्री के पुनः पदभार ग्रहण से विभागीय कार्यों में नई ऊर्जा और गति आने की अपेक्षा की जा रही है। इस अवसर पर बताया गया कि मंत्री महोदय के नेतृत्व में विभाग सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह में समाज कल्याण विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने विभाग के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु समन्वित एवं लक्ष्य-केंद्रित कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।