कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त की ओर से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद उन्होंने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के तहत गोद भराई और अन्नप्राशन के लाभुकों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल और डेमो चेक का वितरण भी किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 21 से 28 नवंबर 2025 तक “सेवा का अधिकार सप्ताह” मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम–2011 में सूचीबद्ध सेवाओं को लोगों तक समयबद्ध रूप में पहुंचाया जाएगा। ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और अधिकारों की विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।
शिविर में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए। मौके पर कई शिकायतों का तत्काल निवारण भी किया गया और सभी आवेदनों का समय सीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।