अनूपपुर: कटनी-चिरमिरी-कटनी एक सप्ताह लिए बंद, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर बीच में होगी समाप्त

Share

निरस्त ट्रेनें की ट्रेन- गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू ट्रेन 26 नवम्बर से से 02 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू ट्रेन दिनाँक 27 नवम्बर से से 03 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त ट्रेन- गाडी संख्या 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक उमरिया तक संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक कटनी के स्थान पर उमरिया से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा कटनी-उमरिया के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।