सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

Share

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से बालूमाथ बाजार आ रहा था। इस दौरान बरनी जंगल के समीप अज्ञात हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दिया और फरार हो गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।

इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बालूमाथ थाना के पास सड़क जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक लोगों ने सड़क जाम रखा। बाद में पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने फरार वाहन को जब्त कर एवं सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया।