‘सिंगल पापा’ में कुणाल खेमू का नया अवतार आया सामने

Share

टीजर की शुरुआत कुणाल खेमू के किरदार गौरव गहलोत से होती है, जिनकी जिंदगी उस वक्त अचानक करवट लेती है जब उन्हें अपनी ही कार में एक अनजान छोटा बच्चा मिलता है। बच्चे को घर ले जाना, उसकी देखभाल, और फिर परिवार के भीतर खड़े होने वाले सवाल, इन सबके बीच गहलोत परिवार में शुरू हो जाता है एक दिलचस्प मिशन, “इस बच्चे की असली पहचान पता लगाओ!”

टीजर में हल्की-फुल्की कॉमेडी, पारिवारिक तकरारें और इमोशनल मोमेंट्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है, जो यह संकेत देता है कि ‘सिंगल पापा’ एक ऐसा शो होगा जिसमें हंसी भी होगी और दिल को छू लेने वाले पल भी। कुणाल खेमू के अलावा सीरीज में प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा, आयशा रज़ा जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे, जो कहानी में अपनी-अपनी भूमिकाओं से और भी रंग भरते दिखेंगे। ‘सिंगल पापा’ 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।