पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जयंती पर भेंट की श्रद्धांजलि

Share

हरित क्रांति, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में ऐतिहासिक विजय और गरीब व किसानों के उत्थान के लिये उनके प्रयास आज भी भारत की प्रगति की नींव हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने हमेशा एकता, सेक्युलरिज्म व मजबूत भारत की परिकल्पना की और उसी दिशा में देश को आगे बढाया। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण हलके से पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, कांग्रेस एससी सैल के प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी, कंवर सिंह छौक्कर, डॉ. ओमवीर पंवार, दीपक खटकड़, सतपाल बाल्मीकि, सुरेंद्र गोड, डॉ. जगबीर जिला पार्षद , बलवान बाल्मीकि, नरेंद्र भिवान, अरविंद ढांडा, सतपाल रोड , राम सिंह पूर्व सरपंच, सुभाष तंवर सुताना, संतोष शर्मा, तिलक राजोरा, संदीप बुडशाम, प्रवीन नारा, मुलकराज गुरेजा सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।