कोवाली–डुमरिया सड़क निर्माण में मुआवजा विवाद के कारण रुके कार्य पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए विधायक ने कहा कि रैयतों को जल्द मुआवजा उपलब्ध कराया जाए, ताकि निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो सके। बैठक में जादूगोड़ा–गोविंदपुर मार्ग, तिलामाड़ा–कुलियाना घाट–खाड़िया कॉलोनी तक सड़क सुदृढ़ीकरण तथा स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले नए पुल सहित कई परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। डुमरिया, मुसाबनी और सुंदरनगर क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पर भी सहमति बनी।
समीक्षा के दौरान हाता–टाटा आरसीडी पथ के किनारे खतरनाक ढंग से लगाए गए हाई टेंशन पोलों को हटाने को कहा गया। इस पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पोल सड़क से सुरक्षित दूरी पर लगाएं, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने कहा कि सड़कें पोटका के विकास की रीढ़ हैं और किसी भी योजना में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में पथ निर्माण विभाग के अभियंता दीपक सहाय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।