उत्तरकाशी :- जिले के सुदूरवर्ती सीमांत मोरी विकासखंड में तड़के 3 बजे नैटवाड़ बाजार में तीन दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकानों से सटे दो मकान भी जलकर राख हो गए। गरीमत रही कि उस समय मकान में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
मोरी विकासखंड मुख्यालय से करीब 10 किमी. दूरी पर स्थित नैटवाड़ बाजार में गुरुवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते अन्य दो दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली की दो अन्य घर भी आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
मोरी के नायब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।