पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में आरोपित विवेक कुमार उर्फ विनीत जोशी उर्फ राहुल उर्फ राहुल गुप्ता (32) निवासी सिवान बिहार हाल वाराणसी (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। अलवर पुलिस ने पिछले दिनों आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर अलवर जेल भेजा था। अलवर जेल में बंद जालसाज को श्याम नगर थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लेकर आई है।
राजस्थान के अलावा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम व मध्य प्रदेश में उसके खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी के मामले दर्ज है। ठगी की रकम को 100 से अधिक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका है। पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई गई है।
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि थाने में निर्माण नगर निवासी महेश चन्द अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बेटी ने नीट का एग्जाम दिया था। मार्च-2023 में उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद का नाम विनीत जोशी बताते हुए कहा कि वह नीट के एग्जाम में सलेक्शन कमेटी का मेंबर है। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताते हुए कहा कि वह उसकी बेटी का एनआरआई कोटे की सीट पर कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एडमिशन करवा देगा। बेटी की सीट रिजर्व करने की कहकर जालसाज ने 5.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। एडमिशन नहीं होने पर रुपये वापस मांगने पर सीबीआई ऑफिसर का फेक आईडी कार्ड लेटर भेजकर धमकाने लगा। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर अलवर जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।