युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा मेरा भारत के बैनर तले आयोजित एकता मार्च में सांसद मनीष जायसवाल और विधायक रोशन लाल चौधरी ने रामगढ़ कॉलेज से पटेल चौक तक भाग लिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक “वंदे मातरम” के गायन से हुई।
सांसद मनीष जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र निर्माण और रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को याद रखा जाना चाहिए। राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की भावना को अपने भीतर समाहित करके ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन साहस, आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। विधायक रोशन लाल चौधरी ने सभी से राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रणंजय कुमार उर्फ़ कूंटू बाबु, डॉ. संजय प्रसाद सिंह, राजू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी, महेन्द्र प्रजापति, संजीत कुमार, राजीव जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, संजीव कुमार बबला, सरदार अनमोल सिंह सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।———