सडक के शिलान्यास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मनोरथ मरांडी ने नारियल फोड़कर की। यह सड़क कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओपीन दास के नाम पर समर्पित की जाएगी।
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की सड़क है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं। जामताड़ा में आने वाले महीनों में विकास कार्यों की सुनामी देखने को मिलेगी। मंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज, किसानों और गरीब परिवारों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
वहीं शिलान्यास समारोह में आदिवासी परंपरा के साथ मंत्री का स्वागत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा, पंचायत समिति सदस्य मारकस मरांडी, वरिष्ठ नेता संजय दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।