कोरबा : अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, एक मजदूर की मौत, चार घायल

Share

बताया जा रहा है कि जीआरआईएल बलौदा नामक कंपनी भारतमाला रोड पर डिवाइडर पट्टी का काम कर रही है। पिकअप वाहन में सवार होकर पांच मजदूर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। उल्‍लेखनीय है कि मृतक राजस्थान का रहने वाला था।

हादसे में मुकेश कुमार (28 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश मूल रूप से शाहपुरा, राजस्थान के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

नेशनल हाईवे पर काम कर रहे कर्मचारी राम कैलाश, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, ने बताया कि हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल लाया गया था। उन्होंने मृतक के परिवार को फोन पर सूचना दे दी है, जो राजस्थान से कोरबा के लिए रवाना हो गए हैं।

पंतोरा थाना प्रभारी बसंत कुमार साव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार लोग घायल हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मेमो मिला है। परिजनों के आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।