मध्‍य प्रदेश में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, 10 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, आज कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

Share

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह से मध्‍य प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। प्रदेश में नवंबर में ही दिसंबर और जनवरी जैसे हालात है। भोपाल, इंदौर और राजगढ़ देश के 10 सबसे ठंडे शहरों की सूची में शामिल हैं। राजगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर में 25 साल में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। दोनों जगहों पर पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। ये तीनों शहर भीषण शीतलहर की चपेट में हैं।

शनिवार-रविवार की रात भोपाल-इंदौर में पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 10.5 डिग्री और ग्वालियर में 10.1 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर दर्ज किया गया। शाजापुर जिले के गिरवर में रात का तापमान 6, शहडोल के कल्याणपुर में 6.2, उमरिया में 7.3, रीवा में 7.4, नौगांव में 7.6, मंडला में 8.8, शिवपुरी में 9, छिंदवाड़ा में 9.2, दमोह में 9.6, बैतूल में 9.7 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। छिंदवाड़ा, उमरिया में कलेक्टर ने स्कूलों का टाइम बढ़ा दिया है। भोपाल और इंदौर में भी जल्द स्कूलों की टाइमिंग को लेकर फैसला हो सकता है।