गुरुग्राम: सिगरेट की लत पहुंचाया जेल

Share

गुरुग्राम, 16 नवंबर । जिस सिगरेट के कश लगाकर व्यक्ति खुद का स्टेट्स सिबंल बनाता था, उसी सिगरेट ने उसी जेल पहुंचा दिया। अपनी लत पूरी करने के लिए उसे एक दुकान से सिगरेट के 10 पैकेट चुरा लिए। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि चोरी के आरोपी को काबू कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार बजघेड़ा पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने शिकायत दी। शिकायत में कहा किसी ने उसकी दुकान से सिगरेट के 10 पैकेट चोरी कर लिए गए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। इस मामले में बजघेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को न्यू पालम विहार से काबू किया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी करण (21 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि अरोपी नशे का आदी है। उसने अपनी नशे की तलब के लिए ही सिगरेट के पैकेट चुराए। आरोपी के खिलाफ इससे पहले चोरी के सात केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई सिगरेट के 10 पैकेट भी बरामद किए हैं। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।