अवैध बालू लदा तीन हाईवा जब्त

Share

जांच में पाया गया कि तीनों वाहनों में करीब 1500 सेफ्टी बालू लदा हुआ था, जिसे ओड़िशा के लायलाम घाटी रास्ते झारखंड में अवैध रूप से लाया जा रहा था। वाहन चालकों से जब चालान और संबंधित कागज़ात मांगे गए, तो वे कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सके। कागज़ात न मिलने और बालू परिवहन की वैधता साबित न होने पर थाना प्रभारी ने तीनों हाईवा को मौके पर ही जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार इस तरह का अवैध परिवहन राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व क्षति पहुंचा रहा था। वाहनों की जब्ती के बाद कोवाली थाना की ओर से पूरी कार्रवाई की जानकारी जिला खनन विभाग को भेज दी गई है, ताकि नियमों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।