निगम कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो दिसंबर में मजदूर करेंगे हड़ताल : भवन

Share

इस अवसर पर झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि नगर निगम प्रशासक अब सफाईकर्मियों की धैर्य की परीक्षा और न लें। यदि 27 नवम्बर तक सभी सहमत बिंदुओं पर ठोस कार्यवाही नहीं निकाला जाता है, तो यूनियन दिसंबर के पहले सप्ताह में रांची नगर निगम का घेराव प्रदर्शन करेगी। साथ ही, उसी दिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हड़ताल का आह्वान किया जाएगा। जिसकी तैयारी यूनियन स्तर पर शुरू कर दी जाएगी।

यूनियन नेताओं ने बताया कि विगत 24 सितम्बर की हुई वार्ता में जिन प्रमुख मांगों पर सहमति बनी थी उनमें आठ दिन का अवकाश एवं मातृत्व अवकाश का आदेश निकालने, काम से निकाले गए कर्मियों की बहाली पर बनी कमिटी का जल्द आदेश जारी करने, मृत कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति दिए जाने सहित अन्य मांग शामिल है। कर्मियों ने बताया कि दुखद बात यह है कि उपरोक्त निर्णयों के कई बिंदुओं पर नगर निगम प्रशासन ने अबतक ठोस कार्रवाई शुरू नहीं की है।

मौके पर उपस्थित कर्मियों ने आक्रोशित भाव में दोबारा एक स्वर में प्रशासन की कर से समझौते का पालन नहीं होने पर व्यापक आंदोलन करने की बातों पर जोर दिया।

बैठक में यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, महेंद्र कुमार, सुजीत लकड़ा सहित अन्य मजदूर मौजूद थे।