टूर्नामेंट का उदघाटन झामुमो रांची ज़िला संयोजक प्रमुख मुश्ताक़ आलम ने किया।
कार्यक्रम में खलारी प्रखंड के सभी आंदोलनकारियों को पूर्व जिलाअध्यक्ष सह संयोजक प्रमुख मुश्ताक आलम के जरिये माला, अंगवस्त्र और गुरुजी के नाम का स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रांची जिला से जयवंत तिग्गा, बीरू तिर्की, सोनू मुण्डा, झब्बुलाल महतो, कलाम आजाद, शमीम मंसूरी, आफ़ताब आलम, सुजीत कुजूर, ज़ुल्फिकार ख़ान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।