रायगढ़ : बस और ट्रक में भिड़ंत, चालक का पैर टूटा, दर्जनों यात्री घायल

Share

जानकारी के अनुसार सवारी से भरी पूर्णागिरि बस रायगढ़ से कापू जा रही थी। चिराईपानी के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद बस में अफरा तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने चालक की तरफ वाला हिस्सा पूरी तरह धंस गया, जिसमें बस चालक पूरी तरह फंस गया। बस चालक का पैर टूट गया, साथ ही टक्कर के कारण बस के सामने का सीसा टूटने और बस में लगे झटके की वजह से दर्जनों सवारियों को चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में लग गई है।