युवती से मोबाइल छीनने वाले जीजा-साले गिरफ्तार

Share

कोतवाली प्रभारी हरी शंकर ने बताया कि 14 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल छीना गया था। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच की जा रही थी। रविवार को सूचना पर कार्रवाई करते हुए शताब्दी स्कूल के पास बनी पुलिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान उदयवीर और विवेक पाल के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया​ कि अभियुक्त रिश्ते में जीजा-साले का रिश्ता हैं। बरामद मोटरसाइकिल उन्होंने करीब दो साल पहले सुमित गुर्जर उर्फ छोटू नामक व्यक्ति से खरीदी थी, जो चोरी की निकली। बरामद मोबाइलों में एक मोबाइल उन्होंने पहले एक ट्रेन में किसी यात्री से छीना था। दोनों अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है और वे इसी घटना से संबंधित मुकदमे में नामजद हैं। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।————-