नाबालिग अपहृताओं को 24 घंटे में सकुशल मुक्त कराने वाली महिला दरोगा सम्मानित

Share

वाराणसी, 16 नवंबर । उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में गोमती जोन के विभिन्न थानों व कार्यालयों से आई कुल 14 महिला पुलिसकर्मियों को आमंत्रित कर उनके साथ लंच भी किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस आयुक्त ने सभी महिला कर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और कार्यस्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने बाथरूम, पेयजल, मेस व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए। साथ ही, उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को साइबर अपराध और उससे बचाव के उपायों की जानकारी भी दी।

पुलिस आयुक्त ने थाना कपसेठी की उपनिरीक्षक दिव्या भदौरिया को दो नाबालिग अपहृताओं को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद करने और एक गुमशुदा महिला को सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। थाना राजातालाब की उपनिरीक्षक मानसी यादव को दो गुमशुदा महिलाओं को 48 घंटे के भीतर खोजकर उनकी काउंसलिंग आयोजित करने और परिजनों को सुपुर्द करने के लिए सराहना पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।

इसी क्रम में थाना राजातालाब की उपनिरीक्षक स्नेहलता शुक्ला को न्यायालय द्वारा निर्गत रिकवरी वारंट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए और थाना मिर्जामुराद की उपनिरीक्षक अनुजा गोस्वामी को तीन नाबालिग अपहृताओं व एक नाबालिग लड़के को सकुशल बरामद कर परिजनों तक पहुँचाने के लिए, थाना कपसेठी की उपनिरीक्षक मेघा सोलंकी को नाबालिग लड़की को अश्लील फोटो-वीडियो दिखाकर जबरन अपराध करने का प्रयास करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी, एक गुमशुदा महिला की 24 घंटे में बरामदगी और मिशन शक्ति 5.0 के तहत पीड़िताओं के अभियोग पंजीकरण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव तथा सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी भी उपस्थित रहे।

————–