धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

Share

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि जेवर कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी के एक मुकदमे में वांछित आरोपित गुरदीप सिंह देश से कहीं बाहर भागने की फिराक में है। एसटीएफ की टीम ने जेवर कोतवाली पुलिस के सहयोग से राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में पहुंचकर आरोपित गुरदीप सिंह को धर दबोचा और उसे शुक्रवार की रात को जेवर थाने लाया गया।

उनके मुताबिक पकड़ा गया आरोपित गुरदीप सिंह अलवर राजस्थान का रहने वाला है। गुरदीप सिंह ने करीब एक साल पहले अपने एक साथी के साथ मिलकर करोड़ों रुपये के जमीन के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। इस मामले में जेवर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से यह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुरदीप सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद आरोपित गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।