लोजपा (आर) के राजीव रंजन जीते

Share

बता दें कि लोजपा (आर) पार्टी के राजीव रंजन ने डिहरी विधानसभा का चुनाव जीत लिया है।डेहरी विधानसभा का चुनाव कुल 25 राउंड में संपन्न किया गया है, जिसमें लोजपा (आर) पार्टी के राजीव रंजन ने आरजेडी के गुड्डू चंद्रवंशी को कुल 35968 वोटों से हराया है।

उन्होंने डेहरी विधानसभा चुनाव में कुल 104022 वोट हासिल किए हैं। इसके अलावा, आरजेडी के गुड्डू चंद्रवंशी को कुल 68054 वोट मिले हैं।

पहली बिहार विधानसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी के बासवन सिंह डेहरी विधानसभा के विधायक बने थे।

साल 2015 में डिहरी विधानसभा में आरजेडी के मौहम्मद इलियास हुसैन विधायक बने थे और साल 2019 उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सत्यनारायण सिंह विधायक बने थे।

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में डिहरी विधानसभा से कुल 27 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था, जिसमें से चुनाव आयोग द्वावार कुल 11 उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं। इसके साथ ही डिहरी विधानसभा से कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।