कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरवकांत के नेतृत्व में शहर के टीन बाजार चौक पर भव्य आतिशबाजी करते हुए कार्यकर्ता और नागरिकों के बीच मिठाई बांटी गई। पूरे क्षेत्र में उत्साह और विजय के जयकारे गूंजते रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास, सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह जीत विकास की राजनीति पर जनता द्वारा लगाई गई मुहर है जिसने जातिवाद और परिवारवाद को स्पष्ट रूप से नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की यह ऐतिहासिक विजय राष्ट्रवादी विचारधारा की मजबूती और जनता के उज्ज्वल भविष्य की आशाओं का प्रतिबिंब है। एनडीए सरकार की नीतियों और सेवाभाव से प्रेरित कार्यशैली ने देश के हर वर्ग तक भरोसे और प्रगति का संदेश पहुंचाया है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निवास मंडल,अनुज आर्या,अमिता रक्षित,जिला महामंत्री पवन केसरी,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,मार्शल ऋषिराज टुडू,बबलू मंडल,गुंजन मरांडी,सोनी हेंब्रम,मनोज साह,दीपक स्वर्णकार,नवल किस्कू,मृणाल मिश्रा,पंकज वर्मा,अजय गुप्ता,रूपेश मंडल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।