रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर वीरेंद्र तोमर से हुई पुलिस पूछताछ में उसके गैरकानूनी कारोबार के सम्बन्ध में काफी जानकारी मिली है और अदालत में उसके और पुलिस रिमांड में लेने की आवश्यकता नहीं बताई गई। रायपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्वालियर में रेड की कार्रवाई करते हुए 8 नवंबर कोआरोपित को गिरफ्तार किया था। 9 नवंबर को पुलिस ने वीरेंद्र तोमर को रायपुर की अदालत में पेश किया।जहां से पुलिस को 1 दिन की रिमांड मिली थी।एक दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद पुलिस को 5 दिनों की रिमांड मिल गई थी। इस दौरान पुलिस ने वीरेंद्र तोमर से पूछताछ की।
इससे पहले इस मामले में पुलिस ने 40 करोड़ रुपये से अधिक की रजिस्ट्री के दस्तावेज, 3 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और 10 लाख रुपये की चांदी उसके आवास जब्त की थी। इसके साथ ही पुलिस ने बैंक पासबुक चेक और एटीएम भी बरामद किया था।