मुख्य विकास अधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में माह अक्टूबर 2025 तक बी, सी एवं डी श्रेणी में प्राप्त मदों की विभागवार समीक्षा की जिसमें बाल विकास, स्वास्थय विभाग तथा अन्य विभागों को इन श्रेणियों में सुधार करने तथा जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षण कैम्प लगाने अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र का चयन कर वहां के लाभार्थियों के लिए कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत समस्त विभागों को जनपद स्तर से लम्बित योजनाओं का शीघ्र निराकरण करने एवं जल संस्थान, जल निगम को पेयजल योजना का निर्माण रखरखाव पर विशेष ध्यान देने , पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने तथा सड़कों हेतु जो जन शिकायतें आ रही है उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना, राज्य योजना के अन्तर्गत जिन विभागों का व्यय का प्रतिशत कम है उन्हें विकासात्मक कार्यों के दृष्टिगत शीघ्र अतिशीघ्र नियमानुसार योजना व्यय पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी यशोदा बिष्ट , सीएचओ डा रजनीश सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल आनंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।