घाटशिला उपचुनाव : झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन 15,692 मतों से आगे

Share

पूर्वी सिंहभूम जिले की 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के नौवें राउंड के नतीजे सामने आ गए हैं। इस राउंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने अपनी बढ़त को और अधिक मजबूत कर लिया है।

नौवें राउंड तक सोमेश चंद्र सोरेन को 46,150 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 30,458 वोट मिले हैं। इस प्रकार सोमेश चंद्र सोरेन 15,692 मतों की भारी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं।

अन्य उम्मीदवारों मेंझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ( जेएलकेएम ) के रामदास मुर्मू को 7,172 वोट, भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन को 446, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा को 174 वोट प्राप्त हुए हैं। विभिन्न निर्दलीय प्रत्याशियों को कुछ वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 1,326 वोट मिले हैं।