पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार को सदर प्रखंड के आषाढी गांव में विकास को लेकर ग्रामीणों की बैठक कर रहे थे। जिसमें मुखिया वीरेंद्र राजवंशी पहुंचे थे।
इसी बीच गांव के राजेश यादव ने मुखिया वीरेंद्र राजवंशी को फोन कर मेरा नाम लेकर बद्दी-भद्दी गालियां देते हुए 40 लख रुपए मुझसे मांग कर देने का हुक्म दिया। साथही यह भी कहा कि अगर 40 लाख रुपया नहीं दोगे जो मेरा खर्च हुआ है ,तो तुम्हें गोली मार दूंगा।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मेरे साथ ही दलित मुखिया को भी भद्दी गालियां दी गई तथा जान मारने की धमकी दी गई। इस परिस्थिति में धमकी देने वाले राजेश यादव के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए मुखिया वीरेंद्र राजवंशी की जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाय।
पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव ने राजद के प्रत्याशी कौशल यादवके आदेश पर इस तरह की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथही राजवल्लभ यादव ने यह भी बताया की मुखिया बीरेंद्र राजवंशी को राजेश यादव के चंगुल से मुक्त कराकर ग्रामीणों के सहयोग से फूल माला पहनकर स्वागत किया गया है।
ताकि अब वह दबाव देकर अपने मनमर्जी का काम ना ले सके।उन्होंने यह भी कहा कि मुखिया का सादा लेटर पैड पर हस्ताक्षर करा कर राजेश यादव रख लेता था तथा अपने मनमर्जी से उसका उपयोग करता था ।जो गैर कानूनी है।
उन्होंने सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। निर्धन या दलित परिवार के मुखिया को गांव के दबंग लोग पूंजी लगाकर चुनाव में पैसे खर्च कर जीत आते हैं तथा बंधुआ मजदूर के रूप में रखकर उसे काम लेते हैं।
इसी प्रकार राजेश यादव भी वीरेंद्र राजवंशी को चुनाव जीतने में 40 लाख रुपए खर्च करने की बात कर रहा था ।चुनाव जीतने में खर्च पैसा ही उसकी बात नहीं मानने पर मांग कर रहा था।