राजगढ़ः देवलखेड़ा से करनवास तक निकली एकता पदयात्रा, सात करोड़ रुपए से अधिक का भूमिपूजन

Share

इस मौके पर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कहा कि रन फाॅर यूनिटी और एकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण और उत्तरदायी शासन की भावना को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने अपने उद्बोधन में 15 लाख रुपए की पुलिया निर्माण और ग्राम भीलवाड़िया में नए विद्युत ग्रिड निर्माण कार्य की घोषणा की। हाल ही में ब्यावरा में पकड़े गए आंतकी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमें सतर्क रहना चाहिए, ताकि ऐेसी प्रवृत्तियों को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि हम सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते है, आज हम एक है तो उन्हीं के कारण। चुनाव की दृष्टि से उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का गहन विशेष पुनरीक्षण 4 दिसंबर तक जारी है। बीएलओ और बीएलए क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहे है, हर पात्र मतदाता का नाम जोड़ा जाए और अपात्रों को हटाया जाए। इस मौके पर सांसद रोडमल नागर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने सांप्रदायिकता, भाषावाद और जातिवाद को तोड़कर पूरे देश में राष्ट्रवाद की भावना जगाई, उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। आज भारत विश्व के सबसे सशक्त राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। एकता पदयात्रा का समापन करनवास में किया गया। कार्यक्रम में राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।