प्रदेश सरकार स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत : किशोरी लाल

Share

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश देशभर में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंचा है और आज एक साक्षर राज्य के रूप में उभर कर सामने आया है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जहां प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं प्रदेश की आने वाली भावी पीढ़ी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवा शिक्षित करने की दिशा में अनेकों ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम आरंभ कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व आधुनिक उपकरणों के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है।

समारोह के दौरान विधायक ने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित साइंस लैब का लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को विज्ञान की प्रयोगात्मक शिक्षा ओर अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त हो सकेगी। इससे पूर्व विधायक किशोरी लाल ने 5 लाख रुपये की लागत से बने लोक मित्र केंद्र का लोकार्पण किया।