तीसरी वरीयता प्राप्त अर्जुन एरिगैसी ने हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको को दोनों रैपिड मुकाबलों में मात देकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। अब अगले दौर में अर्जुन का सामना अमेरिका के लेवोन आरोनियन से होगा।
वहीं, हरिकृष्णा ने स्वीडन के निल्स ग्रांडेलियस के खिलाफ पहले रैपिड गेम में ड्रॉ खेला, लेकिन दूसरे गेम में सफेद मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की, जिससे उन्होंने मेक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अलकांतारा के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबला तय किया।
दूसरी ओर, भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंधा आर., जो दो साल पहले के संस्करण में फाइनल तक पहुंचे थे, इस बार रूस के डेनियल डुबोव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पहले रैपिड गेम में दोनों के बीच ड्रॉ रहा, लेकिन दूसरे मुकाबले में डुबोव ने काले मोहरों से खेलते हुए निर्णायक जीत हासिल की।
अन्य मुकाबलों में, रूस के अलेक्सी ग्रेबनेव ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्राव को पहले रैपिड गेम में जीतकर और दूसरा ड्रॉ खेलकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, अमेरिका के सैम शैंकलैंड ने रिचर्ड रैपोर्ट के खिलाफ दोनों रैपिड गेम जीतकर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह चरण मिश्रित परिणाम वाला रहा — जहां अर्जुन और हरिकृष्णा ने देश की उम्मीदें बरकरार रखीं, वहीं प्रज्ञानंधा की विदाई ने प्रतियोगिता में भावनात्मक झटका जरूर दिया।