प्रतापपुर निवासी ओमपाल की पुत्री राशी (उम्र 5 वर्ष) अपने छोटे भाई कार्तिक के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी चक्की पर खेलने गई थी। खेल-खेल में राशी चक्की के पास पहुंच गई और अचानक चल रही साप्टीन में उसका दुपट्टा फंस गया। देखते ही देखते वह मशीन में खिंच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मशीन बंद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बच्ची की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पूरे गांव में मातम छा गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी पर पुलिस टीम माैके पर गई है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।