सचिव, मण्डी समिति कृषि उपज मण्डी समिति अमरचंद सैनी ने बताया कि योजना के अंतर्गत 01 जनवरी 2025 से 30 जून 2025 की अवधि में जयपुर, दौसा तथा कोटपूतली-बहरोड़ जिलों की कृषि उपज मण्डी समितियों में ई-नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि उपज का विक्रय करने वाले कृषकों को जारी ई-विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान आधारित ई-कूपनों को लॉटरी में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 20 हजार की राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। लॉटरी प्रक्रिया पूर्णतः डिजिटल एवं पारदर्शी होगी, जिसमें पात्र कृषकों के नाम स्वचालित प्रणाली से चयनित किए जाएंगे।