गुरुवार को पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पीड़िता का पीछा बैंक ऑफ इंडिया, टेल्को शाखा से ही कर रहा था। रीता दत्ता जब बैंक से पैसे निकालने के बाद ऑटो से अपने घर अपना आंगन सोसाइटी जा रही थीं, तभी सोसाइटी के पीछे ऑटो धीमा होते ही उसने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने टीम गठित करने का निर्देश दिया। सिटी एसपी और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने तातापाथर चौक के पास छापेमारी की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मौके से रीता दत्ता के दस्तावेज और छिनतई में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गोविंदपुर के घोड़ाबांझा स्थित अपना आंगन सोसाइटी की निवासी रीता दत्ता दोपहर में बैंक ऑफ इंडिया, टेल्को शाखा से 52 हजार रुपये निकालकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घर के सामने स्थित प्रज्ञा केंद्र में लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने गई थीं। इसी दौरान युवक ने पर्स झपट लिया, जिसमें नगद राशि के अलावा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चेकबुक और मोबाइल भी था। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।