सूचना मिलते ही थाना बिसंडा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवती से जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया, पर वह कुछ बता नहीं सकी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और पड़ोसी जनपद चित्रकूट के विभिन्न थानों से संपर्क स्थापित किया। जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त युवती चित्रकूट जिले के थाना पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम नादी की निवासी है। कुछ दिन पूर्व वह अपनी मौसी के घर ग्राम साईपुर, थाना पहाड़ी आई हुई थी और वहीं से बिना बताए कहीं निकल गई थी।
थाना बिसंडा पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया और आवश्यक सत्यापन के बाद गुरुवार को युवती को उसकी मौसी व ममेरे भाई काे सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदना के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए पुलिस टीम की सराहना की।
इस संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि बिसंडा पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने ऑपरेशन मुस्कान के उद्देश्य हर गुमशुदा को घर तक पहुंचाना साकार कर दिखाया है।