रुहेलखंड विश्वविद्यालय – दीक्षांत समारोह में 94 मेधावियों को मिले स्वर्ण पदक, राज्यपाल संतोष गंगवार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

Share

बरेली, 13 नवंबर । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 23 वें दीक्षांत समारोह में आज 94 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 113 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जबकि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार विशेष अतिथि रहे।

विश्वविद्यालय के अटल सभागार में वंदे मातरम गायन के साथ शुरु हुए इस समाराेह में कुलपति प्रो. केपी सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां गिनाईं। झारखंड के राज्यपाल व रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे संतोष कुमार गंगवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। समाराेह के मुख्य वक्ता आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव अहूजा ने छात्रों को सफलता और नवाचार के मंत्र दिए। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद, विधायक और शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में उत्सव रहा।

खिल उठे मेधावियों के चेहरे

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 94 स्नातक व परास्नातक के मेधावियों (70 छात्राएं और 24 छात्र) और 113 पीएचडी धारक विद्यार्थियों को सम्मानित किया। भव्य समाराेह में स्वर्ण पदक और शोध उपाधि पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

निर्माण कार्यों का लोकार्पण, बदले छात्रावासों के नाम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समारोह से पहले विश्वविद्यालय परिसर में कई नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें डिजिटल लर्निंग हब, अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, स्वर्ण जयंती द्वार, पुरुष छात्रावास में बना क्रिकेट स्टेडियम और प्रो. एस.बी. सिंह ऑडिटोरियम शामिल रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावासों के नाम भी बदल दिए हैं। अब मुख्य छात्रावास को अरावली छात्रावास , न्यू बॉयज हॉस्टल को नीलगिरि छात्रावास और पीजी हॉस्टल को मानसरोवर छात्रावास के नाम से जाना जाएगा।