एसएसपी डॉ अनिल कुमार ने इस उपलब्धि पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से आजमगढ़ पुलिस की छवि और मजबूत हुई है तथा नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और संतुष्टि की भावना और गहरी हुई है। जनपद के अंतर्गत आने वाले 19 थाना क्षेत्रों ने भी अपने-अपने स्तर पर आईजीआरएस रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।