श्रीबांके बिहारी मंदिर में गोस्वामियों ने छिड़का यमुना जल, श्रद्धालु की आत्मा की शांति हेतु की प्रार्थना

Share

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर रविवार दोपहर के समय गोस्वामी समाज के लोग यमुना किनारे पहुंचे और पीतल की लुटिया में यमुना जल भरकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। श्रीबांके बिहारी मंदिर के संपूर्ण प्रांगण में यमुना जल का छिड़काव किया गया। साथ ही जिस स्थान पर श्रद्धालु बेहोश हुआ था और फिर और उसकी मौत हो गई थी उस स्थान पर भी जल छिड़क उस स्थान को शुद्ध किया गया।

श्रीबांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी हिमांशु ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर में पिछले दो-तीन महीने के अंदर दो मौत हो चुकी हैं। हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी क्या कर रही है अभी तक हमारे समझ में नहीं आ रहा है? रही बात व्यवस्था की तो भी व्यवस्था नहीं बना रही है. आज जो मौत हुई है उसको ध्यान में रखते हुए हमने उसे ठाकुर बांके बिहारी के चरणों में उस श्रद्धालु की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है और मंदिर में जमुना जल छिड़क कर मंदिर को शुद्ध किया है।