नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि हड़ताल खत्म कर सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। विवाद की जांच कराई जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम किया था। अगले दिन शुक्रवार को भुगतान को लेकर कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे, जहां रसीद काे लेकर कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी । इससे नाराज सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। अब अफसराें के आश्वासन पर हड़ताल खत्म हाेने के साथ शहर की सफाई भी शुरु हाे गई है।