मीरजापुर, 8 नवंबर । विंध्याचल धाम के श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी और मार्ग में विंध्यवासिनी धाम (विंध्याचल) स्टेशन पर भी ठहरेगी। इस हाई-स्पीड ट्रेन के संचालन से धार्मिक नगरी विंध्याचल से खजुराहो तक की यात्रा अधिक आरामदायक हो जाएगी।
आज सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का विंध्याचल स्टेशन पर पहला ठहराव हुआ। यहां कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने ट्रेन का स्वागत किया। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने फूलमालाओं से ट्रेन का अभिनंदन किया और विंध्यवासिनी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव से विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे वाराणसी, प्रयागराज, खजुराहो और अन्य धार्मिक स्थलों तक पहुंचना आसान होगा।
इसी क्रम में विंध्याचल धाम रेलवे स्टेशन पर सोगरिया–दानापुर एक्सप्रेस के ठहराव की भी औपचारिक शुरुआत की गई। मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के रेल नेटवर्क को अभूतपूर्व मजबूती मिली है। विंध्याचल धाम में इन दोनों ट्रेनों का ठहराव धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।