डीएम एवं एसएसपी ने पोल्ड ईवीएम वज्रगृह-सह-मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया

Share

निरीक्षण के दाैरान जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने तथा मतगणना के दिन सुगम यातायात-प्रबंधन, अचूक विधि-व्यवस्था संधारण एवं उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन हेतु सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया।

बता दें कि सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के पश्चात 5,677 मतदान केन्द्रों के पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण एएन कॉलेज, पटना में किया गया है। वज्रगृह की सुरक्षा के लिए 24*7 थ्री-टियर व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। 14 नवम्बर, 2025 को यहाँ मतगणना होना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि ए एन कॉलेज निर्वाचन के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थल है। यहाँ बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का 18 बूथ अवस्थित था जहाँ 6 नवंबर को मतदान हुआ है। साथ ही यह पोल्ड ईवीएम संग्रहण-सह-मतगणना केंद्र भी है। सभी 14 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के पश्चात 5,677 मतदान केन्द्रों का पोल्ड ईवीएम संग्रहण एएन कॉलेज, पटना में किया गया। प्रेक्षकों एवं अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष वीडियोग्राफी कराते हुए ए.एन. कॉलेज स्थित विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित पोल्ड ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम को सील किया गया है।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों तथा नियमों के अनुरूप वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वज्रगृह में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा हेतु त्रि-स्तरीय (थ्री-टियर) सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। प्रथम टियर सीएपीएफ के पूर्ण नियंत्रण में है।