भाजपा महिला मोर्चा मंडी मंडल अध्यक्ष अंजना कुमारी ने मंडल पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए नेहा वर्धन रवि नगर, सीता ठाकुर कैहनवाल, चंचला सोनी मंगवाई, मंजु शर्मा पैलेस कॉलोनी, आशा वर्मा मझवाड़ व किरण शर्मा पैलेस कॉलोनी को उपाध्यक्ष व प्रेम लता शर्मा पुरानी मंडी व राज कुमारी जेलरोड़ को महामंत्री व संतोष चंदेल जेलरोड़ को कोषाध्यक्ष व किरण कुमारी मान्थला, निर्मला शर्मा भगवान मुहल्ला, अत्ता गुलेरिया कैहनवाल, कौशल्या देवी बाड़ी गुमाणु व अनिता शर्मा पुरानी मंडी को सचिव व हिमाचली गुप्ता पैलेस कॉलोनी को कार्यालय सचिव व रेखा धीमान पुरानी मंडी को मीडिया प्रभारी व नीरजा ठाकुर, समखेतर को मंडल प्रवक्ता व पायल ठाकुर कैहनवाल को सोशल मीडिया संयोजिका व हंसा गुलेरिया तल्याहड़)को मंडल की आई.टी. संयोजक नियुक्त किया गया है ।
महिला मोर्चा की अध्यक्षा अंजना कुमारी ने मंडल कार्यकारिणी में रोशनी चौहान, शकुंतला, रीना, मीना व चिंता थनेहड़ा, करुणा व आशा मैहता पैलेस कॉलोनी, गरुयिता व सुमन चंदेल जेल रोड़, लता बाड़ी गुमाणु, किरण कुमारी तल्याहड़, चंपा ठाकुर, नीना शर्मा व दिनेश शर्मा पुरानी मंडी, तारा देवी सौली खड्ड, पुष्पाजंली नेला व नीलम गुप्ता मंगवाई को मंडल कार्यकारिणी सदस्या नियुक्त किया है ।
महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्षा अंजना कुमारी ने सभी नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों, मंडल कार्यकारिणी सदस्याओं को बधाई देते हुए कहा की यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी । मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा व भाजपा मंडी मंडल अध्यक्ष राहुल सेन ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी है ।