बीजापुर: सीआरपीएफ ने वंदे मातरम के 150 वर्ष व हॉकी के 100 वर्ष हाेने पर हॉकी मैच का किया आयोजन

Share

सुनील कुमार राही कमांडेंट 85 बटालियन ने कहा कि बटालियन के जवानों नें बताया कि, ऐसे आयोजन युवाओं में खेल और अनुशासन के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किया गया। पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से कराए जाते हैं। स्थानीय समुदाय ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की। इस प्रकार के आयोजनों को क्षेत्र में सकारात्मक माहौल निर्माण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया है।

उन्होंने बताया कि बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् 7 नवंबर 1874 में लिखा गया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान यह गीत देशवासियों के लिए उत्साह और प्रेरणा का प्रमुख स्रोत रहा। ब्रिटिश शासन के विरुद्ध संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने “वंदे मातरम” के उदघोष के साथ अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया। इसकी पहली दो पंक्तियों को 1950 में भारत के राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया। राष्ट्रभक्ति और एकता का यह प्रतीक 150 वर्षों बाद भी उतना ही प्रासंगिक है। इस कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार राही कमांडेंट 85 बटालियन के साथ सभी अधिकारी और जवान उपस्थित रहे थे।